पर्यटन
दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्र में स्थित है। अत: यहां विश्वस्तरीय अथवा राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थलों का अभाव है। स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों का ही पर्यटन हेतु यहां आगमन होता है। दुर्ग जिलें में गणेश पूजा एवं नवरात्रि पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। सैकड़ो की संख्या में पूजा पंडाल बनाये जाते है और उन्हें बेहतरीन ढ़ग से सजाया जाता है। जिन्हें देखने के लिये आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों का वृहत संख्या में आगमन होता है।